महाराष्ट्र चुनाव : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कभी एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से एनसीपी और निर्दलीय उम्मीदवीर के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। आज नामांकन का आखिरी दिन है।  खबरों की मानें तो नवाब मलिक ने एनसीपी (अजीत पवार) गुट की ओर से नामांकन दाखिल किया है। 

नामांकन के पहले मलिक ने कहा कि मैंने अपना नामांकन स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में और एनसीपी के उम्मीदवार के रूप में दाखिल किया है। फिलहाल मुझे पार्टी का एबी फॉर्म नहीं मिला है। अगर समय पर उन्हें फार्म मिलाता है तो वे एनसीपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। अन्यथा स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे।

2022  में मलिक को  NIA ने किया था गिरफ्तार
नवाब मलिक महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार में मंत्री थे। मलिक को साल 2022 में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (NIA) द्वारा दाऊद और छोटा शकील और टाइगर मेमन सहित उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था।

मेडिकल ग्राउंड पर जमानत पर हैं मलिक 
मलिक को इसी साल जुलाई में चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विभाजन के बाद सहयोगी भाजपा की आपत्तियों के बावजूद उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने विधायक मलिक को अपने पाले में कर लिया, लेकिन बीजेपी के विरोध के चलते टिकट नहीं दिया था। 

बेटी सना अणुशक्ति नगर से  लड़ रही हैं चुनाव 
एनसीपी ने मलिक की बेटी सना मलिक को अणुशक्ति नगर से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है। फिलहाल सना मलिक बीते हफ्ते अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं।

मलिक का बीजेपी ने किया था विरोध
बीजेपी के मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे।'

यह भी पढ़ें: Abhinav Arora: जानें कौन हैं 10 साल के अभिनव अरोड़ा, जिन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी जान से मारने की धमकी