Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे में प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट चोटिल; 3 अन्य यात्री बाल-बाल बचे

पुणे पुलिस के मुताबिक, हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट को हल्की चोट आई हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी तीनों लोग सुरक्षित हैं।;

Update:2024-08-24 16:33 IST
Helicopter CrashHelicopter Crash
  • whatsapp icon

Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर शनिवार दोपहर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पायलट समेत 4 लोग सवार थे, जो कि हेलीकॉप्टर क्रैश में बाल-बाल बच गए। पुणे के पौड गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर ने मुंबई से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर एक प्राइवेट एविएशन कंपनी का है और खराब मौसम के चलते इसके क्रैश होने की आशंका है।

एसपी (पुणे ग्रामीण) पंकज देशमुख ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि हेलीकॉप्टर के पायलट को हल्की चोट आई हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी तीनों लोग सुरक्षित हैं और उनकी हालत स्थिर है।

पुणे में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Similar News