Pune bus rape case updates: महाराष्ट्र के पुणे में दो दिन पहले 26 वर्षीय युवती से बस के अंदर हुए बलात्कार से लोगों का आक्रोश है। विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। पुलिस ने आरोपी की पहचान 36 वर्षीय दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में की है। लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। गृह राज्यमंत्री योगेश रामदास कदम ने जांच में देरी संबंधी आरोपों पर जवाब दिया है।
यह है मामला
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता सतारा फलटन के लिए बस का इंतजार कर रही थी, तभी आरोपी उसके पास पहुंचा और उसे गुमराह कर स्टेशन परिसर में खड़ी एसी बस में ले गया। बस में अंधेरा होने के कारण पीड़िता उसमें चढ़ने से हिचकिचा रही थी, लेकिन आरोपी ने उसे फिर समझाने लगा। युवती जैसे ही बस में चढ़ी आरोपी उसे झपट लिया और वारदात को अंजाम देकर किया मौके से भाग निकला। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान दत्तात्रेय रामदास गाडे के रूप में हुई है।
हिस्ट्रीशीटर है आरोपी
आरोपी हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चोरी और चेन स्नैचिंग सहित कई मामले दर्ज हैं। 2019 से जमानत पर वह बाहर है। डीसीपी स्मार्टाना पाटिल ने कहा, आरोपी ने नकाब पहना हुआ था, इसलिए उसका चेहरा पहचानना काफी मुश्किकल था। अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 13 टीमें दबिश दे रही हैं। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में तलाश जारी है। भाई से दो दिन पूछताछ की गई। परिवार के अन्य सदस्य भी बुलाए गए है। आरोपी की गिरफ्तारी पर 1 लाख का नकद इनाम घोषित किया है।
पुणे बस बलात्कार मामले में अपडेट्स
- महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने स्वर्गेट बस स्टेशन के सभी 23 सुरक्षा गार्डों को बदल दिया है। एमएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक विवेक भीमनवार को विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। सात दिन में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
- एनसीडब्ल्यू ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए महाराष्ट्र के अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
- उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने घटना को बेहद शर्मनाक, दर्दनाक और क्रोधजनक बताया है। पुलिस आयुक्त को तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। पुलिस अफसरों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। ताकि, आरोपी जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके।