पुणे में दो स्कूली लड़कियों का यौन उत्पीड़न: ड्राइवर गिरफ्तार, POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुणे में दो स्कूली बच्चियों के साथ चलती बस में यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुणे के एक नामी स्कूल के ड्राइवर ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया।;

Update: 2024-10-03 08:12 GMT
Pune School Girls Sexual Assault
Pune School Girls Sexual Assault
  • whatsapp icon

Pune School Girls Sexual Assault: महाराष्ट्र के पुणे में बदलपुर जैसा मामला सामने आया है। पुणे में दो स्कूली बच्चियों के साथ चलती बस में यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। पुणे के एक नामी स्कूल के ड्राइवर ने इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया। पुणे पुलिस ने 45 वर्षीय ड्राइव को गिरफ्तार कर लिया है। पुणे पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर के खिलाफ वानवाडी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और प्रोटेशन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्चुअल ऑफेंसेज (POCSO) के धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

बच्चियों को ड्राइवर ने अश्लील हरकत के बाद धमकाया
स्कूली बच्चियों के साथ यौन शोषण की बात सामने आने के बाद पुणे के लोगों में नाराजगी है। बताया जा रहा है कि जिस समय बच्चियों के साथ ड्राइवर ने अश्लील हरकतें कि, दोनों बच्चियां बस की सामने वाली सीटों पर बैठी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि ड्राइवर ने दोनों बच्चियों के साथ अनुचित बर्ताव किया। इसके साथ ही बच्चियों को धमकी भी दी। बता दें कि दो महीने पहले महाराष्ट्र के ही बदलापुर में दो चार साल की लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न का मामला भी सामने आया था। 

बदलापुर मामले को लेकर महाराष्ट्र में उबाल
महाराष्ट्र बीते कुछ दिनों से बदलापुर यौन शोषण मामले को महाराष्ट्र में पहले ही उबाल पर है। इस मामले में मुख्य आरोपी अक्षय यादव की पुलिस एनकाउंटर पर मौत हो चुकी है। जहां महाराष्ट्र के सीएम और डिप्टी सीएम ने पुलिस एक्शन का बचाव किया है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। बदलापुर यौन शोषण मामले के आरोपी अक्षय शिंदे के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अपने बेटे के एनकाउंटर को लेकर याचिका दर्ज कराई है। अक्षय के पिता ने अपनी याचिका में पुलिस पर अपने बेटे के फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है। 

बदलापुर मामले में दो नई गिरफ्तारियां
मुंबई पुलिस ने बदलापुर याैन शोषण मामले में गुरुवार को दो नई गिरफ्तारियां की। पुलिस जांच में पाया गया कि पीड़ित बच्चियों के अभिभावकों ने अक्षय शिंदे की हरकतों को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की थी। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसके बाद स्कूल मैनेजिंग ट्रस्ट के चेयरमैन उदय कोटवाल और ट्रस्ट के सेक्रेटरी तुषार आप्टे को इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, इन दोनों ने कोई एक्शन नहीं लिया। यह बात सामने आने के बाद बदलापुर इस्ट पुलिस स्टेशन ने इन दोनों के खिलाफ POSCO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

Similar News