राहुल गांधी बोले-नरेंद्र मोदी अरबपतियों के नेता: सोलापुर में कहा-प्रधानमंत्री ने 25 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे
Rahul Gandhi Solapur Rally: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 24 अप्रैल को महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी सभा संबोधित की। इस दौरान उन्होंनें मोदी सरकार नीतियों व पूंजीबादी व्यवस्था पर सवाल उठाए। कहा, हम देशभर में करोड़ों लखपति बनाएंगे।;
By : सोनेलाल कुशवाहा
Update:2024-04-24 18:45 IST

Rahul Gandhi Solapur Rally: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 24 अप्रैल को महाराष्ट्र के सोलापुर में चुनावी सभा को संबोधित की। कहा, यह साधारण चुनाव नहीं है, क्योंकि इस चुनाव में आजादी के बाद पहली बार ऐसी पार्टी है, जो संविधान को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन संविधान की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं।
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses the public in Solapur, Maharashtra. https://t.co/u4vkmbzKvL
— Congress (@INCIndia) April 24, 2024