Logo
महाराष्ट्र चुनाव 2024: उद्धव गुट के नेता और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिसको लेकर शाइना एनसी ने सावंत के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

महाराष्ट्र चुनाव 2024: उद्धव गुट के नेता और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिसको लेकर शाइना एनसी ने सावंत के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

मुंबई की मुंबादेवी सीट से शिवसेना की उम्मीदवार शाइना एनसी ने शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि मैं माल नहीं हूं, मैं महिला हूं। उद्धव ठाकरे चुप हैं, नाना पटोले चुप हैं, लेकिन मुंबई की महिलाएं चुप नहीं रहेंगी।

FIR कराने के बाद मीडिया से क्या कहा?
एफआईआर कराने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा, "मैंने (अरविंद सावंत के खिलाफ) भारतीय न्याय संहिता की धारा 79 और 356 (2) के तहत नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। मैं पिछले 20 वर्षों से राजनीति में हूं। मेरे पास दो विकल्प थे - पहला मुझे चुपचाप अरविंद सावंत की टिप्पणी सुननी थी। शाइना एनसी ने कहा कि जब अरविंद सावंत टिप्पणी दे रहे थे।

अमीन पटेल वहां खड़े थे और हंस रहे थे... मैं संजय राउत की टिप्पणी पर भी शिवसेना (यूबीटी) से सवाल करना चाहती हूं। संजय राऊत ने कहा कि मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों ने अपना पूरा जीवन दक्षिण मुंबई में बिताया है।  

'मैं महिला हूं माल नहीं हूं'
शाइना एनसी ने कहा, हम सब जानते हैं कि महा विकाश अघाड़ी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। आज हम सब लक्ष्मी पूजन की बात करते हैं, लक्ष्मी पूजन का दिन है। शुभ अवसर है। अरविंद सावंत जी ने कहा कि आप आयातित माल हैं। मुझे 20 साल हो गए हैं सार्वजनिक जीवन में सब जानते हैं कि मैंने किस निष्ठा से काम किया है। मैं महिला हूं माल नहीं हूं। 

क्या है पूरा मामला?
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत से शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा था कि हमारे यहां चुनाव में 'आयातित माल' नहीं चलता। असली माल चलता है। सांवत ने कहा था कि, उनकी हालत देखिए। वह जीवन भर भाजपा में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं। यहां 'इम्पोर्टेड माल' काम नहीं करता, यहां केवल असली 'माल' ही चलता है।

यह भी पढ़ें : बेइंतहा मोहब्बत का अंत: तुम मुझसे प्यार नहीं करती; मैं तुम्हारे लिए जान दे दूंगी बाबू...मौत

5379487