Sharad Pawar Retirement: शरद पवार ने मंगलवार को अपने अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। 84 साल की उम्र के बावजूद राजनीति में सक्रिय एनसीपी प्रमुख ने कहा कि अब नए लोगों को राजनीति में आना चाहिए। वह अब अपने राजनीतिक सफर को विराम देने के बारे में सोच सकते हैं। महाराष्ट्र की राजनीति में इस बयान को लेकर चर्चाएं गर्म हैं।
अजित पवार ने रिटायरमेंट को लेकर उठाए थे सवाल
शरद पवार के भतीजे अजित पवार पहले भी उनके रिटायरमेंट पर सवाल उठा चुके हैं। इस साल की शुरुआत में अजित ने उम्र को लेकर शरद पवार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इस उम्र में उन्हें घर में आराम करना चाहिए। इस पर शरद पवार ने पलटवार किया था, लेकिन अब उनके ताजा बयान ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है।
आखिरी फैसला क्या होगा?
शरद पवार के इस बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह वाकई रिटायरमेंट लेंगे या नहीं। उनके बयान से राजनीतिक पंडितों के बीच यह सवाल जोर पकड़ रहा है कि क्या अब NCP में बड़ा बदलाव आएगा।