Amit Shah In Maharashtra: शिरडी में आयोजित भाजपा के राज्य सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनावों में 'विश्वासघात' और 'धोखा' की राजनीति को समाप्त कर दिया।
शरद पवार पर क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने शरद पवार पर 1978 से "दगा-फटका" की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में भाजपा की जीत ने इस राजनीति को 20 फीट नीचे दफना दिया है। शरद पवार की राजनीति का आधार ही विश्वासघात रहा है, जिसे महाराष्ट्र के लोगों ने नकार दिया।''
उद्धव ठाकरे पर विचारधारा से भटकने का लगाया आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि उन्होंने अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और सिद्धांतों को छोड़कर झूठ और धोखे से मुख्यमंत्री पद हासिल किया। महाराष्ट्र के लोगों ने ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी।
शरद पवार जी सुने, कि महाराष्ट्र की जनता ने क्या किया...
— Amit Shah (@AmitShah) January 12, 2025
शरद पवार जी ऐका, की महाराष्ट्राच्या जनतेने काय केले.... pic.twitter.com/GnYS0wpR0a
महायुति की जीत को ऐतिहासिक बताया
केंद्रीय गृह मंत्री ने महाराष्ट्र में 'महायुति' (भाजपा, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी) की ऐतिहासिक जीत को भारतीय राजनीति को 'सही राह पर लाने वाला' करार दिया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत ने यह परिणाम संभव किया।
🕕 6pm | 12-1-2025📍Shirdi, Ahilyanagar | संध्या. ६ वा. | १२-१-२०२५📍शिर्डी, अहिल्यानगर.
— @OfficeOfDevendra (@Devendra_Office) January 12, 2025
🪷 Hon Union Home and Cooperation Minister Amitbhai Shah chairs a meeting with CM Devendra Fadnavis and leaders of BJP Maharashtra
🪷 मा. केंद्रीय गृह आणि सहकार मंत्री अमितभाई शाह यांच्या… pic.twitter.com/FzoOFXcrqN
भाजपा अपने वादों को पूरा करती है: अमित शाह
शाह ने अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने वादों को पूरा करने की परंपरा को कायम रखा है। सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, गरीबों को घर देने और बिजली-पानी की सुविधाएं मुहैया कराने जैसे कार्य किए हैं।
बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे
सम्मेलन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में 15,000 से अधिक लोग शामिल हुए।