Maharashtra cabinet: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र बनेंगे यह बात साफ हो गई है। मुख्यमंत्री के साथ ही एकनाथ शिंदे और अजीत पवार दोनों डिप्टी सीएम होंगे। इसी के साथ सीएम पद को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है। लेकिन अब किसको कौन सा मंत्रालय मिलेगा इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है।

आखिर एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के हिस्से में कितने और कौन से मंत्रालय आ सकते हैं। हालांकि कल 5 अगस्त को देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के साथ और कौन-कौन शपथ लेगा किसी का नाम सामने नहीं आया है। 
  
महाराष्ट्र की राजनीतिक के जानकार अलग-अलग कयास लगा रहे हैं कि किसे कितने मंत्रालय और कौन से मंत्रालय मिल सकते हैं। इसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। जानकारों का कहना है कि शपथ ग्रहण के बाद महायुति सरकार में विभागों का बंटवारा होगा। 

ऐसा हो सकता है मंत्रिमंडल 

बीजेपी: 21-22 मंत्रालय अपने पास रख सकती है। इसमें गृह और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल होंगे। स्पीकर और विधान परिषद अध्यक्ष पद भी बीजेपी के पास रह सकते हैं।

शिवसेना: 12 मंत्रालय मिलने की संभावना, जिनमें शहरी विकास विभाग प्रमुख हो सकता है। विधान परिषद अध्यक्ष पद की भी मांग है।

एनसीपी: 9-10 मंत्रालय मिल सकते हैं, जिसमें वित्त और डिप्टी स्पीकर का पद शामिल होगा।

यह भी पढ़ें: Maharashtra: क्या डिप्टी CM बनने के लिए राजी हो गए एकनाथ शिंदे? देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख से की मुलाकात

शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी
गुरुवार (5 दिसंबर) को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत अन्य बड़े नेता इस समारोह में हिस्सा लेंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार सुबह 10 बजे होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

शिंदे ने फंसा दिया था पेंच
एकनाथ शिंदे की अचानक "बीमारी" और सतारा रवाना होने के फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद उन्होंने महायुति बैठक में हिस्सा नहीं लिया। रविवार को मुंबई लौटने के बाद शिंदे और फडणवीस ने पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की। इस बीच, एनसीपी नेता अजित पवार सरकार गठन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद सारा खेल बदल गया और एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा बनने के लिए मान गए।

यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार बनेंगे मुख्यमंत्री, सरकार बनाने का दावा पेश किया; कल शपथ ग्रहण