संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में डायरिया से 2 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। बच्चे को रात में अचानक उलटी-दस्त की शिकायत हुई, जिसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया। गाँव में डायरिया के प्रकोप की आशंका है। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
हास्पिटल के रास्ते में दम तोड़ गई बच्ची
जानकारी के अनुसार मस्तूरी विकासखंड के बूढ़ीखार गाँव के निवासी राजकुमार केवर्त की 2 साल की बच्ची को रात में अचानक उलटी दस्त शुरू हो गई। परिजन बच्ची को मल्हार स्थित अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। मस्तूरी ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्ची की मौत हो गई।
गाँव के कई लोग हैं डायरिया से पीड़ित
जानकारी के अनुसार गाँव के 8 से 10 लोग डायरिया पीड़ित हैं। बुढीखार के केंवट मोहल्ला में सरकारी हैंड पंप नहीं है, इसलिए गांव के लोग खुले कुएं का पानी पीने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण लोग डायरिया के शिकार हो रहे है।