Delhi Crime News: इस साल दिवाली की आधी रात को उत्तम नगर में एक सनसनीखेज मर्डर का मामला सामने आया था। इसका मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने 52 दिनों के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी ने 31 अक्टूबर की देर रात को करीब डेढ़ बजे इस वारदात को अंजाम दिया था और उसी समय से वह फरार चल रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है और पहले से चार मामलों में शामिल रहा है। उत्तम नगर की लोकल पुलिस लगभग 50 दिनों से इसकी तलाश कर रही थी।

रात 1.30 बजे साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या

दिल्ली क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अंशु गुप्ता के रूप में हुई है। अंशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर 31 अक्टूबर को दिवाली की आधी रात हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। दिवाली के दिन गगन ओबेरॉय नाम के शख्स अपने दोस्तों के साथ मिलकर दिवाली मना रहा था।

इस दौरान अंशु गुप्ता भी अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और उनमें किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस के बाद रात को करीब 1:30 बजे हस्तसाल रोड पर अंशु गुप्ता ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गगन ओबेरॉय पर शार्प चाकू से जानलेवा हमला करके वहां से फरार हो गए। घायल हालत में गगन को तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां पर उसने दम तोड़ दिया।

आरोपी अंशु लगातार बदल रहा था ठिकाना

इस हत्या के मामले में पुलिस ने अंशु के साथी प्रदीप उर्फ मोनू नाग गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मास्टरमाइंड अंशु गुप्ता पुलिस से बचकर फरार हो गया था। वह लगातार कई जगहों पर अपना ठिकाना बदलता रहा। इस दौरान जब उसके पास पैसे खत्म हो गए, तो मजबूर होकर वह वापस द्वारका इलाके में पहुंचा। लेकिन इस समय पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट पर थी।

इंस्पेक्टर गुलशन यादव के नेतृत्व में एसीपी नरेश कुमार और डीसीपी श्री सतीश कुमार ने टीम के साथ मिलकर इस सफल ऑपरेशन का पूरा किया और आरोपी अंशु गुप्ता को सेक्टर 14 द्वारका के हीरोज मॉल के पास ट्रैप लगाकर पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह 2020 में बिंदापुर थाना इलाके में हत्या के प्रयास के मामले में भी शामिल था। कोर्ट के द्वारा इसकी गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली के होटल मिली महिला की लाश, प्रेमी का शव गुड़गांव में मिला, उलझन में पुलिस