राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव की हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है। बीजेपी ने एक बार फिर यहां से सांसद संतोष पांडे को मैदान में उतारा है। तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने के उद्देश्य से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं। गुरुवार को दोनों के बीच सोशल मीडिया अकाउंट पर तीखी नोक-झोंक देखने को मिली है। 

ट्वीट

कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल इन दिनों राजनांदगांव के दौरे पर हैं। आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि,  कहावत है कि “संतोष” का फल मीठा होता है। लेकिन राजनांदगांव की जनता कह रही है कि “संतोष” का कुछ फल ही नहीं मिला और “संतोष” के खिलाफ भारी “असंतोष” है यहां तो।
 
सांसद संतोष बोले- फल तो जनता ह चखा दिस कका आप मन ला

उनके ट्वीट का जवाब देने में सांसद संतोष पांडे कहां पीछे रहते उन्होंने पिछली विधानसभा की हार याद दिलाते हुए लिखा कि फल तो जनता ह चखा दिस कका आप मन ला। मोदी के मार्गदर्शन में राजनांदगांव लोकसभा ने जितनी उपलब्धि हासिल की है उसे जनता जानती है। आपके शासन में केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा गया। विकास कार्यों में रुकावट पैदा की और हिंसा-अपराध को बढ़ावा दिया। ये है आपकी उपलब्धि! 

सीएम साय ने दी करोड़ों की विकास सौगात 

अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय राजनांदगाव पहुंचे और सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने मोहला में आयोजित विकसित भारत- विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में 41 करोड़ 83 लाख 23 हजार रुपये के 66 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 4 करोड़ 99 लाख 89 हजार रुपये के 49 विकास कार्यों का लोकार्पण किया।