Independence Day 2024: 15 अगस्त के दिन बच्चों के साथ दिल्ली की इन जगहों की करें सैर, मन हो जाएगा खुश

लोग अक्सर 15 अगस्त के अवसर पर पूरे परिवार के साथ बाहर घूमने का मन बनाते हैं। यदि आप भी देश की आजादी का जश्न बच्चों के साथ मनाना चाहते हैं तो दिल्ली की इन जगहों पर जरूर घूम सकते हैं।;

Update:2024-08-13 15:11 IST
15 अगस्त के दिन दिल्ली की इन जगहों का करें सैरIndependence Day
  • whatsapp icon

Independence Day 2024: हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ आजादी का जश्न मनाना चाहते हैं। इस दिन पूरे परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान भी बनाते हैं और तो और जिस घर में बच्चे हो वे बाहर घूमने के लिए जिद भी करते हैं। यदि आप दिल्ली में रहते हैं और आपके भी बच्चे बाहर घूमने का जिद कर रहे हैं, तो 15 अगस्त के शुभ अवसर पर दिल्ली की कई जगहों का एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जी हां, दिल्ली अपने ऐतिहासिक और इतिहास के लिए फेमस है। यहां पर घूमने के लिए कई सारे बेहतरीन जगह है। यदि आप बच्चों के साथ इन जगहों पर घूमने के लिए जाते हैं, तो यकीनन आप निराश नहीं हो पाएंगे। आपके बच्चे भी खुशी से झूम उठेंगे। तो बिना देर किए चलिये जानते हैं दिल्ली के उन जगहों के बारे में जहां बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। साथ ही अपना इंडिपेंडेंस डे को भी खास बना सकते हैं।

बटरफ्लाई पार्क

स्वतंत्रा दिवस पर जाएं बटरफ्लाई पार्क

बात जब इंडिपेंडेंस डे की आती है तो आप अपने पूरे परिवार के साथ बटरफ्लाई पार्क में घूमने जा सकते हैं, क्योंकि इस पार्क में कई तरह की रंग-बिरंगी तितलियां देखने को मिल जाती हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। इस पार्क की हरियाली और शुद्ध वातावरण आपको अपनी ओर आकर्षित कर लेगा। साथ ही, बच्चे भी खूब मस्ती करेंगे। तो इंडिपेंडेंस डे के दिन बच्चों के साथ बटरफ्लाई पार्क में जाने का जरूर प्लान बना सकते हैं।

म्यूजियम ऑफ इल्यूजन

म्यूजियम ऑफ इल्यूजन

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मौजूद जादूई म्यूजियम आपके बच्चों को काफी हैरान कर देगा। जी हां कनॉट प्लेस में मौजूद म्यूजियम ऑफ इल्यूजन दुनिया का म्यूजियम ऑफ इल्यूजन का हिस्सा है। यहां आकर आप और आपके बच्चे कई ऐसी एक्टिविटी देख कर दंग रह जाएंगे। यह किसी जादू से कम नहीं लगेगा। इसलिए 15 अगस्त के दिन म्यूजियम ऑफ इल्यूजन का सैर जरूर करें।

डियर पार्क

डियर पार्क दिल्ली हौज खास

दिल्ली के हौज खास इलाके में स्थित डियर पार्क एक ऐसा पार्क है जहां आप बच्चों के साथ घूमने का प्लानिंग कर सकते हैं। जी हां, यहां आपको कई तरह की चीजें देखने को मिल जाएंगी। जैसे यह पार्क चार भागों में बांटा गया है। रोज गार्डन, डियर पार्क, फाउंटेन और डिस्ट्रिक्ट पार्क, ओल्ड मॉन्यूमेंट और हौज खास आर्ट मार्केट। यदि आप इंडिपेंडेंस डे पर बच्चों के साथ यहां घूमने का प्लान बनाते हैं तो सच में मजा आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- Independence Day 2024: तिरंगे व्यंजनों के साथ मनाइये आजादी का जश्न, ये हैं दिल्ली के बेस्ट रेस्टोरेंट

Similar News