महेंद्र विश्वकर्मा- जगदलपुर। छत्तीयसगढ़ के जगदलपुर जिले में आधुनिक ढंग से नया परिवहन कार्यालय बनाया जायेगा। इस कार्यालय में कई सुविधा केंद्र भी बनाए जाएंगे। यहां विभिन्न प्रकार के काउंटर बनाए जाएंगे, जिसमें लर्निंग लाइसेंस, पूछताछ कक्ष, ड्राइविंग लाइसेंस और ट्रांसफर कराने के काउंटर शामिल होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
परिवहन कार्यालय के नए भवन बनने के बाद एक ही छत के नीचे लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी। पहले लोगों को आरटीओ संबंधी कार्य के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता था। लेकिन नए भवन में उन्हें एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलेगी और लोगों को होने वाली परेशानियों से छुटकारा भी मिलेगा। इस भवन में जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई सहित अन्य कर्मियों का कार्यालय होगा। साथ ही परिवहन कार्यालय के पास ही जमीन चिन्हित करने के लिए प्रस्ताव जिला को भेजा गया था। भवन निर्माण को लेकर संभागीय मुख्यालय के पास आड़ावाल में स्थित पुराने कार्यालय परिसर में चिन्हित किया गया है।
जमीन का किया जा रहा है सर्वे
इस को लेकर संयुक्त कलेक्टर एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डीसी बंजारे ने बताया कि, विभाग के मुख्यालय के निर्देश पर आड़ावाल स्थित आरटीओ कार्यालय परिसर में रिक्त भूमि में निर्माण के लिए सर्वे किया गया है। इसकी जानकारी और प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय में भेजा जाएगा।