Gangster Ramji Rai Murder: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। सीतामढ़ी जिले के कुख्यात गैंगस्टर रामजी राय की पटना में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को विकास और कालिया गैंग के शूटरों ने अंजाम दिया। शुक्रवार को यह वारदात तब हुई जब रामजी राय पटना में मौजूद था। बताया जा रहा है कि रामजी राय का हत्या विकास झा उर्फ कालिया गैंग के साथ विवाद चल रहा था।
कालिया गैंग के साथ ठेके को लेकर था विवाद
सीतामढ़ी के गैंगस्टर रामजी राय और विकास झा उर्फ कालिया के बीच लंबे समय से ठेकेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। (Gangster Rivalry) शुक्रवार को रामजी का शव पटना से उसके घर विश्वनाथपुर, डुमरा थाना क्षेत्र में पहुंचा। रामजी राय की हत्या के बाद उसके सैकड़ों समर्थकों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डुमरा थाना पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।
जिला कल्याण अधिकारी की हत्या के बाद बना कुख्यात
31 मई 2018 को जिला मुख्यालय के कैलाशपुरी इलाके में सुबह की सैर पर निकले जिला कल्याण अधिकारी शुभ नारायण दत्त की रामजी राय ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी थी। (District Welfare Officer Murder) इस घटना के बाद रामजी राज्य स्तर पर कुख्यात हो गया। 19 जून 2018 को पटना के दिघा कुंज बालू इलाके में पुलिस ने उसे और उसके साथी सोहन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया था।
मूड़ी कटवा और चाइल्ड किलर के नाम से था मशहूर
रामजी राय का अपराध का सफर 2008 में बाल हत्या से शुरू हुआ। वह पहले संतोष झा और मुकेश पाठक के गिरोह में शूटर के रूप में काम करता था। (Notorious Criminal) 2009 से 2014 तक वह पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया। आईपीएस मनु महाराज ने रामजी को गिरफ्तार किया और पूछताछ के दौरान उसने जिला कल्याण अधिकारी की हत्या करने की बात कबूल की थी।
कालिया गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
सीतामढ़ी जिले में रामजी राय के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज थे। तिहाड़ जेल में बंद विकास झा उर्फ कालिया के प्रवक्ता राज झा ने रामजी की हत्या की जिम्मेदारी ली। (Gang War) उन्होंने कहा कि व्यापारी और आम लोगों के लिए खौफ बन चुके रामजी राय को खत्म करने के लिए यह हत्या की गई। कालिया गैंग ने उसे पटना में मार गिराया।