पंजाब में बजा AAP का डंका: उपचुनाव में 4 में से 3 सीटों पर किया कब्जा, केजरीवाल ने दी बधाई

Punjab Politics
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान।
Punjab By-Election Result: पंजाब में 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में आप ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। इस पर आप नेताओं का रिएक्शन आ रहा है। चलिए बताते हैं किसने क्या कहा है।

Punjab By-Election Result: आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जीत का परचम लहरा दिया है। पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ, जिसमें से 3 सीटों पर आप का कब्जा रहा है, जबकि एक सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इससे आप में खुशी की लहर है। गौर करने वाली बात है कि चौथी सीट पर भी आप की ही कब्जा होती, लेकिन बागी नेता के कारण चौथी सीट पर आप को हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जीत की बधाई दी है।

केजरीवाल और राघव ने क्या कहा

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आप की जीत पर कहा कि पंजाब के लोगों ने उपचुनाव में आम आदमी पार्टी को चार में से तीन सीट देकर फिर से आम आदमी पार्टी की विचारधारा और हमारी सरकार के काम पर विश्वास जताया है। पंजाब के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई। वहीं, आप सांसद राघव चड्ढा ने इस जीत पर कहा कि पंजाब के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को हार्दिक बधाई। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी कल्याणकारी नीतियों और ईमानदार राजनीति में लोगों का भरोसा और मजबूत हो रहा है।

इन 3 सीटों पर आप का कब्जा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आप आदमी पार्टी ने जिन 3 सीटों पर जीत हासिल की है, उनमें से पहली सीट गुरदासपुर जिले का डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट है, जहां से आप नेता गुरदीप सिंह रंधावा को जीत मिली है। उन्होंने गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद की पत्नी जतिंदर कौर को हराया है। इसके अलावा दूसरी सीट मुक्तसर जिले का गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट है, जहां से आप नेता हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को जीत हासिल हुई है। इस सीट पर भी दूसरे स्थान पर लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी अमृता वड़िंग रहीं।

कांग्रेस के नाम रही चौथी सीट

तीसरी विधानसभा सीट होशियारपुर जिले का चब्बेवाल है, जहां से आप नेता डॉ. इशांक कुमार को जीत हासिल हुई है। उन्होंने कांग्रेस के रणजीत कुमार को 28,690 वोटों से हरा दिया। इसके अलावा एक अन्य बरनाला विधानसभा सीट से कांग्रेस को जीत मिली है। कांग्रेस कैंडिडेट कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने इस सीट से जीत हासिल की, जबकि दूसरे स्थान पर आप नेता हरिंदर सिंह रहे।

ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: BJP में आते ही कैलाश गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, JP नड्डा से मुलाकात कर की दिल्ली चुनाव पर चर्चा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story