Logo

Live: Rajasthan में 5 बजे तक 68.25% वोटिंग, बाड़ी में फायरिंग, भरतपुर में बूथ कैप्चरिंग के बाद भागी पोलिंग पार्टियां

Rajasthan में 5 बजे तक 68.25% वोटिंग, बाड़ी में फायरिंग, भरतपुर में बूथ कैप्चरिंग के बाद भागी पोलिंग पार्टियां

जयपुर: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे तक वोटिंग हुई। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक प्रदेश में 68.25 फीसदी वोटिंग हुई। अंतिम आंकड़े अभी नहीं आए हैं। इस बीच धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के रजई कला गांव में पोलिंग बूथ के बाहर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में फायरिंग भी हुई। पुलिस ने लोगों को शांत कराया। बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग का मामला सामने आया है। मौके पर पथराव और फायरिंग हुई। ड्यूटी पर लगे मतदानकर्मियों से मारपीट की गई। पुलिस ने बवालियों को खदेड़ा है। इसके अलावा झालावाड़, उदयपुर और पुष्कर में मतदान के लिए लाइन में लगे दो बुजुर्गों की मौत हो गई। सीकर, श्रीगंगानगर समेत कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की सूचना भी मिली। वहीं, टोंक की निवाई विधानसभा में 133 साल की वोटर भूली देवी ने भी वोटिंग की।

15:07 PM(1 year ago )

बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग को लिखा लेटर, पढ़ें पूरा मामला

Posted by: Bhola Nath Sharma, 25 Nov 2023, 03:07 PM IST

दिल्ली: राजस्थान में मतदान के दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एक सोशल मीडिया पोस्ट पर पर हंगामा हो गया। बीजेपी ने भारत चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। जिसमें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के कथित उल्लंघन के लिए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया गया है। 

भाजपा ने तर्क दिया कि पोस्ट, जिसमें स्वास्थ्य सेवा, गैस सब्सिडी, कृषि ऋण राहत, अंग्रेजी शिक्षा, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण से संबंधित वादे शामिल थे, साथ ही राजस्थान में चल रही मतदान प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया गया था। यह प्रचार बंद होने और वोटिंग से पहले किया गया। 

 

14:54 PM(1 year ago )

दोपहर 1 बजे तक 40.27 फीसदी वोटिंग

Posted by: Bhola Nath Sharma, 25 Nov 2023, 02:54 PM IST

राजस्थान में दोपहर 1 बजे तक 40.27 फीसदी वोटिंग हुई है।