21:30 PM(8 months ago )
अजमेर- 59.22%
बांसवाड़ा-72.24%
बाड़मेर- 73.68%
भीलवाड़ा- 60.10%
चित्तौड़गढ़- 67.83%
जालौर-62.28%
झालावाड़-बारां- 68.72%
जोधपुर- 63.30%
कोटा- 70.82%
पाली- 56.80%
राजसमंद- 58.01%
टोंक-सवाई माधोपुर-55.42%
उदयपुर- 64.01%
17:44 PM(8 months ago )
टोंक-सवाई माधोपुर- 51.92%
अजमेर- 52.38%
पाली- 51.75%
जोधपुर- 58.35%
बाड़मेर- 69.79%
जालौर- 57.75%
उदयपुर- 59.54%
बांसवाड़ा- 68.71%
चित्तौड़गढ़-61.81%
राजसमंद- 52.17%
भीलवाड़ा-54.67%
कोटा- 65.38%
झालावाड़-बारां- 65.23%
15:46 PM(8 months ago )
टोंक-सवाई माधोपुर- 42.61%
अजमेर- 43.28%
पाली- 44.27%
जोधपुर- 50%
बाड़मेर- 59.71%
जालौर- 49.85%
उदयपुर- 51.60%
बांसवाड़ा- 60.01%
चित्तौड़गढ़-51.71%
राजसमंद- 43.94%
भीलवाड़ा-45.39%
कोटा- 54.78%
झालावाड़-बारां- 56.12%
13:42 PM(8 months ago )
टोंक-सवाई माधोपुर- 34.64%
अजमेर- 35.77%
पाली- 36.59%
जोधपुर- 39.90%
बाड़मेर- 47.48%
जालौर- 41.47%
उदयपुर- 41.32%
बांसवाड़ा- 46.53%
चित्तौड़गढ़- 40.50%
राजसमंद- 36.88%
भीलवाड़ा- 37.01%
कोटा- 42.51%
झालावाड़-बारां- 44.20%
13:05 PM(8 months ago )
12:53 PM(8 months ago )
उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सलूंबर जिले में जयसमंद झील के टापू से नाव में सवार होकर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
11:41 AM(8 months ago )
टोंक-सवाई माधोपुर- 24%
अजमेर- 24.43%
पाली- 24.62%
जोधपुर- 25.75%
बाड़मेर- 29.58%
जालौर- 28.5%
उदयपुर- 27.46%
बांसवाड़ा- 30.04%
चित्तौड़गढ़- 26.48%
राजसमंद- 25.58%
भीलवाड़ा- 25.15%
कोटा- 28.3%
झालावाड़-बारां- 28.88%
11:18 AM(8 months ago )
भीलवाड़ा: मतदान से पहले एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग छगनलाल (80) अपने पोते के साथ सामुदायिक भवन स्टेडियम रोड के बूथ पर वोट देने पहुंचे थे। लाइन में खड़े होने के दौरान अचानक चक्कर आने से नीचे गिर गए। मौके पर ही डॉक्टर्स को बुलाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
11:16 AM(8 months ago )
बांसवाड़ा: राजस्थान की बांसवाड़ा सीट पर बांसवाड़ा विधानसभा के आड़ीभीत गांव में परमाणु बिजली घर के पुराने विवाद को लेकर वोटर मतदान करने नहीं पहुंचे और बहिष्कार किया।
पाली: धुरासनी ग्रामं पंचायत के बूथ संख्या 116 के मतदाताओं ने अपनी मांगो को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर दिया।
जैसमलेर: बड़ाबाग में डंपिंग यार्ड हटाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया। यहां सुबह से अब तक 925 वोटर में से अभी तक केवल यहां की बीएलओ ने ही मतदान किया है।
10:15 AM(8 months ago )
भीलवाड़ा और बारां के ट्रांसजेंडर ने उत्साह के साथ मतदान किया और सभी को मतदान करने का संदेश दिया।
10:07 AM(8 months ago )
राजस्थान: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला। सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है। इस धरती ने मुगल आक्रांताओं को कभी स्वीकार नहीं किया। इस धरती पर कांग्रेस के शासन में कहीं न कहीं तुष्टिकरण की राजनीति पनप रही थी। बीजेपी करेगी राजस्थान की सभी 25 सीटें भारी बहुमत से जीतेगी।
10:04 AM(8 months ago )
राजस्थान के बांसवाड़ा के गढ़ी विधानसभा के तलवाड़ा कस्बे में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल के पोलिंग स्टेशन पर कर्मचारी के काम में लापरवाही की शिकायत मिली थी। इस पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।
09:58 AM(8 months ago )
राजस्थान के बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्याशी रवींद्र सिंह भाटी ने अपने गांव दूधोड़ा में परिवार के साथ मतदान किया।
09:47 AM(8 months ago )
09:45 AM(8 months ago )
टोंक-सवाई माधोपुर- 10.89%
अजमेर- 11.66%
पाली- 10.50%
जोधपुर- 10.45%
बाड़मेर- 12.10%
जालौर- 12.01%
उदयपुर- 11.88%
बांसवाड़ा- 12.75%
चित्तौड़गढ़- 10.89%
राजसमंद-11.77%
भीलवाड़ा-11.66%
कोटा- 13.32%
झालावाड़-बारां- 13.26%
09:38 AM(8 months ago )
कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला सुबह घर से गोदावरी धाम दर्शन करने के लिए निकले और उसके बाद वोट डालने पहुंचे। वहीं राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी मत अधिकार का प्रयोग किया। जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
09:30 AM(8 months ago )
जालौर से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत ने अपने पिता अशोक गहलोत संग जोधपुर के मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान पूर्व सीएम ने वैभव को Congratulation बोला है।
09:22 AM(8 months ago )
केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने शुक्रवार की सुबह अपना वोट डाला। यहां उनका मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी और कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदा राम बेनीवाल से है। वहीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड़ स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया।
09:22 AM(8 months ago )
राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान जारी हैं। जिसमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा सीट शामिल हैं।
09:16 AM(8 months ago )
2019 के लोक सभा चुनावों में भाजपा ने राजस्थान की 24 सीटों पर अपना कब्जा जमाया था, जबकि एक सीट हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी (रालोपा) के खाते में आई थी। इन चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था।