Rajasthan: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल एक पुलिस की बोलेरो बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा पाली जिले के बाली में हुआ।
बता दें, रविवार, 22 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मंत्री ओटाराम देवासी की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए पाली जा रही थीं। इसी दौरान बाली और कोट बालियान के बीच काफिले में चल रही पुलिस की बोलेरो बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई। जिसमें 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें: उदयपुर में झील के बीच बने होटल में बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु लेंगी सात फेरे, कई हस्तियां होंगी शामिल
इन लोगों को आई चोट
यह हादसा पाली जिले के बाली थाने से 500 मीटर पहले हुआ। मौके पर मौजूद लोगों के बताए अनुसार पुलिस की बोलेरो गाड़ी 3 बार पलटी खाते हुए एक पिलर से टकराकर रुक गई। जिसमें सीआई बाघ सिंह, कॉन्स्टेबल अभिषेक पुरी (25) पुत्र किशन सिंह, नवीन (35) पुत्र मुकुंद राम, जितेंद्र (28) पुत्र डूंगाराम, रूपाराम (30) पुत्र रामविकास, राम प्रसाद (30) पुत्र पूरणमल और 1 अन्य घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे हैं।
गाड़ी में 7 पुलिसकर्मी सवार थे
जानकारी के अनुसार बोलेरो में 7 पुलिसकर्मी सवार थे। जिसमें सभी को चोट आई है वहीं इनमें से 3 पुलिसकर्मियों को ज्यादा चोटें आई है। सभी घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज जारी है।