Ajmer Bypass Accident: जयपुर-अजमेर हाइवे पर खड़े ट्रेलर से टकराई श्रद्धालुओं की कार, चार की मौत, तीन गंभीर

Ajmer Bypass Accident: राजस्थान के अजमेर बायपास पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। चंदवाजी के पास खड़े ट्रेलर से श्रद्धालुओं की कार टकरा गई। इसमे ंकार सवार 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें समीपी अस्पताल में भती कराया गया है। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
#WATCH जयपुर, राजस्थान: अजमेर बाईपास पर चंदवाजी के पास सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 लोग घायल हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/mYF3KcTWNI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
दरअसल, अजमेर-जयपुर हाईवे पर सेवड़ माता मंदिर के पास ट्रेलर खड़ा था। तभी शाहपुरा की तरफ आ रही ईको कार खड़े ट्रेलर से टकरा गई। कार इतनी तेज थी कि ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकराने क बाद उसका पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया है। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को साइड कराया गया।
हादसे में इनकी मौत
हादसे शाहपुरा निवासी पवन बुनकर, संजना देवी बुनकर, नीमकाथाना निवासी मोनिका और कपूरी देवी की मौत हो गई है। जबकि, खातेडी निवासी सुनील बुनकर, पवन और बीरबल बुनकर गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें समीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुटाटी धाम नागौर से दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु
चंदवाजी थाना प्रभारी सुगन सिंह राठौड़ ने बताया कि कार सवार सभी लोग बुटाटी धाम नागौर से दर्शन करके शाहपुरा लौट रहे थे, तभी सेवड माता मंदिर के पास उनकी कार ट्रेलर से टकरा गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतकों के शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS