Road Accident: राजस्थान के अलवर में रविवार (22 दिसंबर) को केमिकल से भरा टैंकर पलट गया। केमिकल रोड पर बिखर गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। सोमवार (23 दिसंबर) को टैंकर को दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेस-वे से हटाया गया। इधर, दौसा में जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।