बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर राजस्थान में गुस्सा, जयपुर समेत कई शहरों में बाजार बंद का आवाहन

jan Aakrosh rally
X
जन आक्रोश रैली।
Rajasthan News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राजस्थान के अंदर भी विरोध देखने को मिल रहा है। बुधवार को कई जिलों में व्यापारियों द्वारा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Rajasthan News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राजस्थान के अंदर भी विरोध देखने को मिल रहा है। जयपुर सहित कई जिलों में लोगों का गुस्सा भड़कने लगा है। जिसके विरोध में व्यापारियों द्वारा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है। वहीं कई जिलों में बाइक रैली और मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार दोपहर 12 बजे तक बाजार को बंद रखने का आवाहन किया गया है। वहीं चित्तौड़गढ़ जिले में दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा राजसमंद और उदयपुर में दोपहर 2 बजे तक, जबकि सीकर में दोपहर 3 बजे तक बाजार बंद रखने का निर्णय व्यापारियों द्वारा लिया गया है। नागौर में बाइक रैली निकालकर विरोध जताते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा। वहीं दौसा और जैसलमेर में शाम 5 बजे मौन जुलूस निकालकर नाराजगी व्यक्त की जा रही है।

गायत्री परिवार हिंदुओं के साथ सदैव रहेगा
हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा के विरोध में गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी और मानसरोवर के श्री वेदमाता गायत्री वेदना निवारण केन्द्र में गायत्री महायज्ञ किया गया। इसके साथ ही बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए विशेष आहुतियां अर्पित की गई हैं। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी के सह व्यवस्थापक मणि शंकर चौधरी ने कहा कि गायत्री परिवार संकट की इस घड़ी में बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के साथ खड़ा है।

हिंदुओं पर अत्याचार रुकने के लिए की प्रार्थना
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंचकर संगीतमय हरिनाम संकीर्तन कर रहे हैं। गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि बांग्लादेश में शांति कायम रहने के लिए और हिंदुओं पर अत्याचार न हो इसके लिए ठाकुरजी से प्रार्थना की गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story