Rajasthan: जोधपुर के चर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड के एक सप्ताह बाद भी परिजनों ने शव को नहीं उठाया है। पुलिस को इस मामले में कई जानकारियां भी मिली हैं। जिसके अनुसार मृतका और आरोपी के बीच फोन में काफी बातचीत होती थी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को आरोपी प्रापर्टी डीलर तैयब अंसारी के कमला नेहरू स्थित घर व ऑफिस की जांच की थी। यहां से पुलिस को कई अहम सुराग मिले। करीब 30 साल पहले तैयब आटो चलाने का काम करता था लेकिन अब वह शहर का बड़ा प्रापर्टी डीलर है। इसके शहर में कई होटल, फार्म हाउव व मैरिज गार्डन हैं।

7 दिन से धरने पर बैठे परिजन
तैयब पर आरोप है कि उसने अनीता को गायब करने और उसका मर्डर करने में शामिल रहा। गुस्साए परिजनों ने बीते 31 अक्टूबर से सरदारपुरा स्थित तेजा मंदिर पर धरने पर बैठे हैं। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं करीब 24 लोगों से पूछताछ भी की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: जोधपुर में महिला की हत्या: आरोपी ने शव के कई टुकड़े किए, बोरे में भरकर जमीन में गाड़ा

पकड़ने के लिए 7 टीमें गठित
पुलिस की पूछताछ में आबीदा ने बताया कि गुलामुद्दीन ने फोन से हत्या करने की बात बताई थी। घटना के दौरान वह घर पर नहीं थी, जब वह लौटकर घर आई तब गुलामुद्दीन ने बताया कि लाश घर के बाहर गाड़ दी है। गुलामुद्दीन अभी फरार है, जिसकी तलाश के लिए 7 टीमें बनाई गई हैं।

कई टुकड़ों में काटा गया था शव
जानकारी के अनुसार प्रापर्टी को लेकर अनीता और प्रापर्टी डीलर तैयब अंसारी के बीच अनबन चल रही थी। इसको लेकर भी तैयब पर शंका जाहिर की जा रही है। अनीता की हत्या करने के बाद उसके शव को काटा गया। पुलिस उस जगह को ढ़ूढ़ना चाह रही है, जहां पर हत्या की गई है। फिलहाल आरोपियों के चंगुल तक पहुंचने की पुलिस भरपूर कोशिश कर रही है।