Anita Chaudhary murder case: जोधपुर के चर्चित ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पिछले 9 दिनों से फरार था, जिसकी वजह से परिजनों ने शव को रखकर धरना पर बैठे थे। हालांकि आरोपी गुलामुद्दीन को गिरफ्तार कर जोधपुर लाया जा रहा है।

मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी को पकड़ने के लिए 5 दिन से एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम तलाश में जुटी थी। जिसे अब सफलता मिल गई है। जानकारी के अनुसार जोधपुर कमिश्नरेट की टीम को आरोपी के मुंबई में होने का इनपुट मिला था। जिसके बाद गुरुवार शाम को जोधपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।

9 दिनों से फरार था मुख्य आरोपी
ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या के बाद से मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फरार चल रहा था। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने की वजह से परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। उसे 9 दिन से रखकर धरने पर परिवार बैठा है। पुलिस जोधपुर लाकर उससे पूछताछ करेगी। इसके बाद ही हत्या की वजह सामने आ पाएगी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है। लेकिन अभी भी पुलिस को अहम सुराग हाथ नहीं लगे हैं।

ये भी पढ़ें: जयपुर में नाबालिग लड़की से साथ फंदे पर झूला 2 बच्चों का पिता, दोनों की मौत

6 टुकड़ों में मिला था शव
मृतक अनीता चौधरी की 30 अक्टूबर की रात गुलामुद्दीन के घर के पास से करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में 6 टुकड़ों में बोरे में भरी लाश मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने गुलामुद्दीन की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन वह घर से फरार हो गया। जिसके बाद परिजन लगातार गुलामुद्दीन के ऊपर हत्या का आरोप लगा रहे थे।

9 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार
बता दें, शव मिलने के 9 दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। परिवार एक करोड़ रुपए मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर धरने पर बैठे हैं। अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है, जिसके बाद ही खुलासा हो पाएगा।