PV Sindhu wedding: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रविवार, 22 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध रही हैं। शादी के लिए उदयपुर की उदयसागर झील के बीच स्थित होटल रेफल्स में शादी की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उदयपुर में हो रही इस शादी में देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।
जानकारी के अनुसार पीवी सिंधु की शादी IT कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्ता के साथ होने वाली है। शादी के बाद मंगलवार, 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में भी कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है।
कौन हैं पीवी सिंधू के पति वेंकट दत्ता
पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता ने फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से लिबरल आर्ट्स एंड साइसेंज/लिबरल स्टडीज में डिप्लोमा किया है। इसके बाद 2018 में फ्लेम यूनिवर्सिटी ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से बीबीए अकाउंटिंग एंड फाइनेंस का कोर्स किया है। मास्टर्स डिग्री इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बंगलौर से डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग में पूरी की है।
ये भी पढ़ें: भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, संविदा कर्मियों का हर साल 5 प्रतिशत बढ़ेगा वेतन
शादी के लिए उदयपुर को चुन रहे लोग
काफी समय से देश की बड़ी हस्तियां शादी के लिए राजस्थान के उदयपुर को चुन रहे हैं। पिछले साल भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने भी यहीं से शादी की थी। इसके अलावा ज्यादातर बॉलीवुड वालों ने शादी के लिए उदयपुर को चुन रहे हैं। यहां से कई बड़ी शादियां हो चुकी हैं।