Logo

Bal Vigyan Mela in Bhilwara : राजस्थान के धौलपुर में छात्रों ने एक ऐसी मॉडल बनाया है, जो रोड एक्सीडेंट रोकने में मददगार साबित होगा। ऐसी डिवाइस के उपयोग से ड्राइवर को नींद आते ही कार में ऑटोमैटिक ब्रेक लग जाएगा। साथ ही यात्रियों को अलर्ट करने तेजी से अलार्म बजने लगेगा। ड्राइवर के मुंह में पानी की बूंदें गिरने लगेंगी। ताकि, नींद खुल जाए।  

एंटी स्लिप गॉगल
धौलपुर संस्कार एकेडमी के छात्र अलक शरीफी ने इस मॉडल को एंटी स्लिप गॉगल नाम दिया है। बताया, यह एक चश्मा है, जिसे ड्राइविंग के समय लगाना होगा। इसे लगाने से झपकी आने पर तेज अलार्म बजेगा और ड्राइवर की आंख नहीं खुलती तो ड्राइवर के चेहरे पर पानी की बूंदें गिरने लगेंगी। इससे भी आंखें न खुलने पर चौथे सेकेंड गाड़ी अपने आप बंद हो जाएगी। 

सेफ्टी हेलमेट
अलक शरीफी ने बाइक चालकों के लिए सेफ्टी हेलमेट भी बनाया है। हेलमेट में एक चिप लगाकर उसे बाइक से अटैच किया गया है। इस डिवाइस के बाद बाइक तभी स्टार्ट होगी, जब बाइक चालक हेलमेट लगाकर बेल्ट बांध लेगा।  

नेशनल लेवल पर होगा प्रदर्शन 
धौलपुर के इस छात्र ने अपना मॉडल भीलवाड़ा के राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले में प्रदर्शित किया है। जिसे नेशनल लेवल के लिए चयनित किया गया है। इस मेले में स्प्रिंग लोडेड रोड से बने पंखे की भी खूब चर्चा रही। जो सुसाइड को रोकने में मददगार होगा। अनन्या यादव का यह मॉडल भी नेशनल लेवल के लिए सिलेक्ट हुआ है। 

फंदा लगाते ही बजेगा अलार्म
अनन्या ने बताया कि मानसिक तनाव में छात्र सुसाइड जैसा आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। कमरे में लगे फैन उनके लिए आसान साधन होते हैं। लेकिन स्प्रिंग लोडेड रोड पंखे में यह संभव नहीं हो पाएगा। क्योंकि इनमें भार पड़ते ही न सिर्फ तेज अलार्म बजेगा, बल्कि पंखा टूटकर नीचे गिर जाएगा।