Rajasthan: भरतपुर में शुक्रवार की रात करीब 2 बजे पुलिस की क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT-5) और गौतस्करों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में चोट लगी है, जिसका घायल हालत में गिरफ्तार कर इलाज कराया जा रहा है। वहीं उसके 4 साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने बदमाश के पास से देसी कट्टा और 10 कारतूस बरामद किया है।
भरतपुर QRT-5 के इंचार्ज हेड कॉन्स्टेबल सुरजानी मीणा ने बताया कि शुक्रवा की रात करीब 1 बजे गौतस्करी को लेकर मुखबिर से सूचना मिली। जिसने बताया कि नदबई (भरतपुर) थाना इलाके के रौनीजा गांव के पास श्मशान के बाहर पिकअप में कुछ तस्करों ने गाय को भर रखा है।
ये भी पढ़ें: JDA: जयपुर में 274 दुकानें तोड़ने की तैयारी, जेडीए ने लगाया लाल निशान; व्यापारियों ने किया विरोध
तस्करों ने पुलिस पर किया फायर
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई और मौके पर जाकर मुआयना किया। पुलिस के अनुसार मौके पर 5 तस्कर मौजूद थे जो गायों को भर रहे थे। इस दौरान थोड़ी सी हलचल हुई तो तस्करों ने देसी कट्टे से फायर कर दिया। जिसमें बाल-बाल बच गए।
ये भी पढ़ें: MLA रविंद्र सिंह भाटी 51 कन्याओं का करेंगे विवाह: शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2 हॉस्टलों को 11-11 लाख की घोषणा
अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर
इसके बाद पुलिस की ओर से भी गैस गन से फायर किया गया। यह देखकर बदमाशों ने भागना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस पर 3 राउंड गोलियां भी चलाई। गोली चलने के बाद तस्कर पिकअप और गाय को छोड़कर भागे, जिसके पुलिस ने पीछा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया बदमाश दीवार कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसमें उसके दोनों पैरों में चोट लग गई। वहीं अन्य 4 तस्कर फरार हो गए। जिसकी तलाश की जा रही है।