चवन्नी छाप बदमाश: भरतपुर पुलिस ने फरार अपराधी खूबीराम पर रखा इनाम, जारी हुआ WANTED नोट

Bharatpur News: भरतपुर पुलिस ने एक बदमाश पर 25 पैसे का इनाम रखा है। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।;

Update: 2024-11-16 09:48 GMT
Bharatpur Police
भरतपुर पुलिस ने बदमाश पर जारी किया 25 पैसे का इनाम।
  • whatsapp icon

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने एक बदमाश की गिरफ्तारी करने के लिए प्रेस नोट जारी किया है। जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल होने की वजह है इनाम राशि। जानें पूरा मामला...

अक्सर आपने चवन्नी छाप किसी को कहते सुना होगा लेकिन आज हम आपको भरतपुर पुलिस द्वारा जारी इनाम 25 पैसे यानी की चवन्नी रुपए के बारे में बता रहे हैं। बता दें, 25 पैसा वर्तमान में चलन से बाहर है फिर भी पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ने या पकड़वाने वाले को 25 पैसे का इनाम देने की बात कही है। लोगों के अनुसार बदमाश  को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है इसलिए उसके ऊपर जान-बूझकर ऐसा इनाम रखा गया है।

पुलिस ने क्या लिखा
भरतपुर पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर लिखा कि अपराध पर अंकुश एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के लिए फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम राशि की घोषणा की गई है। जिसके लिए फरार वांछित वांटेड अपराधी खूबीराम जाट (48) पुत्र सूरजमल जाट निवासी मई पुलिस थाना लखनपुर जिला भरतपुर की गिरफ्तारी हेतु 25 पैसे का इनाम घोषित किया गया है। 

ये भी पढ़ें: कौन हैं नरेश मीणा: जिसने मतदान ड्यूटी के समय SDM को थप्पड़ मारा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल प्रेस नोट
इतना ही नहीं पुलिस ने प्रेस नोट में बकायदा आरोपी की फोटो भी लगा रखी है। इसके साथ ही लिखा कि वांछित अपराधी के बारे में जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। अब पुलिस द्वारा जारी यह प्रेस नोट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के मायने भी निकाल रहे हैं।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने शेयर करते हुए लिखा कि चवन्नी वाले गुंडे को औकात दिखाने का @BharatpurPolice का यूनिक फार्मूला। तो वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा कि चवन्नी का ईनामी खूबीराम... भरतपुर पुलिस का यह अंदाज पसंद आया। अपराधियों का भाव बढ़ाने के दौर में भरतपुर पुलिस ने एक अपराधी पर 25 पैसे का ईनाम घोषित कर उसकी औकात बताई गई है। 

Similar News