Rajasthan: राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने प्रदेश के 8 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। जांच में पाया गया था कि RMC ने केवल 12वीं पास लोगों को डॉक्टर बना दिया था। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। RMC की कार्रवाई के बाद से चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
RMC ने इंद्रराज सिंह गुर्जर, विजय सैनी, शुभम गुर्जर, नफीस खान, देवेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह, अभिषेक कुमार और शेख आरिफ इकबाल का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। राजस्थान में काफी समय से फर्जी दस्तावेजों के जरिए राजस्थान मेडिकल काउंसिल (RMC) में रजिस्ट्रेशन कराने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद RMC ने जांच कर कार्रवाई की।
ये भी पढ़ें: राजस्थान वालों के लिए खुशखबरी: 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर, इनको मिलेगा लाभ
इससे पहले भी की गई थी कार्रवाई
बता दें, इससे पहले 12 जून 2024 को भी राजस्थान मेडिकल काउंसिल ने प्रदेश के 8 डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया था। इसके अलावा दो डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन को सस्पेंड भी कर दिया था। हालांकि RMC की बैठक में पैनल एंड एथिकल कमेटी के सामने कुल 25 मामले आए थे। जिसमें एनएमसी, दिल्ली ने कार्रवाई करते हुए 8 चिकित्सकों का पंजीयन निरस्त कर दिया। वहीं 2 डॉकटरों का पंजीयन भी 6 माह के लिए निलंबित कर दिया था।
इनके ऊपर की गई थी कार्रवाई
इससे पहले जिन डॉक्टरों के ऊपर कार्रवाई की गई थी। उनमें डॉ. संजय धनखड़, डॉ. गणपत सिंह, डॉ. मो. साजिद, डॉ. कृष्णा सोनी, डॉ. मो. अफजल, डॉ. बोम्मा रेड्डी हरि कृष्णा, डॉ जयदीप सिंह और डॉ बलजीत कौर शामिल हैं। इसके अलावा डॉ. अजय अग्रवाल और डॉ. सुमन अग्रवाल का पंजीयन 6 माह के लिए निलंबित किया गया था। सभी डॉक्टरों पर कार्रवाई फर्जी दस्तावेज के आधार पर की गई थी।