Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में भीषण हादसा हो गया। शनिवार (21 दिसंबर) को तेज रफ्तार बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। एक्सीडेंट में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। दो लोग घायल हैं। कोहरे के कारण दोनों चालक को वाहन दिखाई नहीं दिए और आमने-सामने टक्कर हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को मौके से हटाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। 

हरियाणा से बीकानेर जा रहे चार लोग 
हरियाणा निवासी अजय (30) पुत्र करतार सिंह, अजय की पत्नी ऋतु (28), अभिषेक (28) पुत्र सतवीर और उनकी पत्नी नचिता कार से बीकानेर आ रहे थे। कार नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रही थी। झंझेऊ के पास हाईवे पर सामने से आ रही बस से कार टकरा गई। एक्सीडेंट में अजय और उनकी पत्नी ऋतु की मौत हो गई। अभिषेक और उनकी पत्नी नचिता घायल हैं। 

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त 
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। कार से लोगों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।