बीकानेर में भीषण हादसा: कार पर पलटा ट्रक; शादी से लौट रहे 4 भाइयों सहित 6 की दर्दनाक मौत

Korea , Baikunthpur, road Accident , Chhattisgarh News In Hindi
X
Bikaner truck accident: राजस्थान के बीकानेर में भीषण हादसा हुआ। बुधवार (19 मार्च) की रात तेज रफ्तार ट्रक पास चल रही कार पर पलट गया। हादसे में 4 भाइयों सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

Bikaner truck accident: राजस्थान के बीकानेर में भीषण हादसा हुआ। बुधवार (19 मार्च) को शादी समारोह से लौट रहे परिवार का एक्सीडेंट हो गया। तेज रफ्तार ट्रक पास चल रही कार पर पलट गया। हादसे में 4 भाइयों सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चीख-पुकार मच गई। आधे घंटे तक लोग ट्रक के नीचे दबे रहे। सूचना पर पुलिस पहुंची। जेसीबी से ट्रक को उठाकर सभी को बाहर निकाला। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसा देशनोक में रेलवे क्रासिंग पर बने पुल पर हुआ।

हादसे में इनकी हुई मौत
नोखा निवासी अशोक (45), मूलचंद्र (45), पप्पूराम (55), श्याम सुंदर (60), द्वारका प्रसाद (45) और करणीराम (50) कार में सवार होकर देशनोक में एक समारोह में गए थे। शादी में शामिल होकर सभी देर रात 12 बजे लौट रहे थे। तभी नोखा से बीकानेर की ओर जा रहा ट्रक असंतुलित होकर कार पर पलट गया। करणी मंदिर के पास रेलवे क्रासिंग पर बने पुल पर हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट के कारण ओवरब्रिज पर देर रात तक जाम लगा रहा।

कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को निकाला
एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोग पहुंचे। सभी घायलों को निकालने की कोशिश की, लेकिन कार पूरी तरह से ट्रक के नीचे थी। इसलिए देर लग गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। जेसीबी से ट्रक को उठाकर सभी को बाहर निकाला। 4 घायलों को देशनोक सीएचसी में और 2 को बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में लेकर गए। डॉक्टर्स ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मूलचंद और पप्पूराम सगे भाई थे। वहीं, श्याम सुंदर व द्वारका प्रसाद भी सगे भाई थे।

घटना की जांच की जा रही है
बीकानेर रेंज के IG ओम प्रकाश पासवान और उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने कहा कि देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रक गिरने के कारण दुर्घटना हुई है। घटना की जांच की जा रही है। 6 लोगों की मृत्यु हो गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story