Bluetooth Earbuds blast: गाना सुनते समय ब्लूटूथ ईयरबड में अचानक ब्लास्ट, बच्चे के सिर और आंख से बहने लगा खून

Bluetooth earbuds blast
X
गाना सुनते समय ब्लूटूथ ईयरबड्स में अचानक ब्लास्ट।
राजस्थान के भीलवाड़ा में हैरान करने वाली घटना हुई। गाना सुनते समय Bluetooth Earbuds में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट से बच्चे की दो अंगुलियां फट गईं। आंख, सिर और पैर पर भी गहरे जख़्म आए हैं। बच्चे को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

Bluetooth Earbuds blast: ब्लूटूथ से कनेक्ट Earbuds से गाने सुनना एक मासूम को भारी पड़ गया। चार्जिंग बॉक्स में रखते समय Earbuds में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में बच्चे की दो अंगुलियां फट गईं। बच्चे की आंख, सिर और पैर पर भी गहरे जख़्म आए हैं। हादसा भीलवाड़ा के बड़लियास थाना क्षेत्र के भकलिया गांव में गुरुवार को हुआ। घायल को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानें कैसे हुआ ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक, आइसक्रीम का ठेला लगाने वाले लादुराम का परिवार अपने बेटे राहुल(12) के साथ खेत पर गया था। राहुल खेत पर झूला झूल रहा था और ब्लूटूथ से कनेक्ट Earbuds से गाने सुन रहा था। रेंज से दूर होने पर Earbuds पर गाने बजना बंद हो गए। इसी बीच जब राहुल Earbuds को जेबल में रखने लगा तो Earbuds चार्जिंग बॉक्स में ब्लास्ट हो गया। इससे उसके हाथ की दो अंगुलियां फट गईं।

ब्लास्ट होते ही आंख और सिर से बहने लगा खून
जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट होने से राहुल की आंख, सिर से भी खून बहने लगा। ब्लास्ट के बाद वह झूले से नीचे गिर गया। जिससे उसके पैर में भी चोट आई। घायल को इलाज के लिए बाइक पर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बच्चे के हाथ की दो अंगुली और पैर पर टांके लगाए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story