झूला झूलते समय मौत: आंगन में झूले पर बैठी बच्ची गोल-गोल घूम रही थी, गले में फंसी रस्सी और चली जान

Rajasthan News
X
Rajasthan News: झूला झूलते समय बच्ची की मौत।
Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में दर्दनाक घटना हो गई। सोमवार (6 जनवरी) को झूला झूलते समय गर्दन में रस्सी का फंदा लग जाने से 11 साल की बच्ची की मौत हो गई।

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी में दर्दनाक घटना हो गई। सोमवार (6 जनवरी) को झूला झूल रही बच्ची की गर्दन में रस्सी में फंस गई। बच्ची छटपटाने लगी। साथ खेल रहे बच्चों ने परिजनों को आवाज लगाई। परिजन दौड़कर पहुंचे तब तक बच्ची बेहोश हो गई। रस्सी काटकर परिजन बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना लाखेरी कस्बे के महावीरपुरा गांव की है।

जानें कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, महावीरपुरा गांव निवासी नव्या महावर (11) पुत्री लक्ष्मीकांत महावर घर के आंगन में लगे पेड़ पर झूला झूल रही थी। झूले को गोल-गोल घुमाते समय बच्ची की गर्दन रस्सी में फंस गई। नव्या छटपटाने लगी। साथ खेल रहे बच्चों ने परिजनों को आवाज लगाई। परिजनों ने रस्सी काटकर बेहोशी की हालत में नव्या को लाखेरी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: मेले में झूला झूल रही थी बच्ची, अचानक फंसी चोटी, चमड़ी समेत उखड़े सिर के बाल

कक्षा सातवीं में पढ़ती थी मासूम
घटना की सूचना मिलते ही लाखेरी थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। परिजनों से मामले की जानकारी ली। परिजनों के मना करने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। बच्ची लाखेरी के सरकारी स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ती थी। पिता बस्ती के समीप ही चाय की स्टॉल लगाते हैं। हादसे के समय पिता स्टॉल पर थे। उसकी मां मनरेगा में काम कर लौटी थी। इसी दौरान हादसा हो गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story