Rajasthan Road Accident: दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 3 की मौत; 14 घायल

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बूंदी में श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें कंडक्टर समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए हैं। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए कोटा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर देहीखेड़ा घाट का बराना के पास का है।
जानकारी के अनुसार बस में सवार सभी लोग चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर) चौथ माता के दर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 2 बजे बस गड्ढे को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान बस में कुल 43 यात्री सवार थे।
ये भी पढ़ें: रविंद्र सिंह भाटी ने दो युवकों को पुलिस की जीप से उतारा, वीडियो वायरल; SP बोले- कार्रवाई होगी
गड्ढे को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा
डीएसपी आशीष भार्गव ने बताया कि यह हादसा कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर गड्ढे को बचाने की कोशिश में हुआ। बस शनिवार की रात करीब 10 बजे रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को कापरेन हॉस्पिटल (बूंदी) भिजवाया गया है।
3 लोगों की हुई मौत
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिसकी पहचान अरविंद सिंह (62), अंतिम कुमार (28) और मांगीलाल (52) के रूप में हुई है। जबकि इस हादसे में धापू बाई, शकुंतला, शामली बाई,नारायण सिंह, कांता बाई, भुल कंवर, तोलाराम, रोशनी बाई, पुष्प कंवर, लाड कंवर, मोनिका, कलावती, पवन और चंद्रकांता घायल हो गए हैं।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS