Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में बदमाशों ने एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी। इसके बाद मृतक युवक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव करते हुए प्रतापगढ़ रतलाम मार्ग पर जाम लगा दिया। हत्या करने वाले बदमाश शराब तस्करी के मामलों से जुड़े हैं।
प्रतापगढ़ एसडीएम राजेश नायक के मुताबिक सोमवार को एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पहचान घनश्याम प्रजापत के रूप में हुई है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि बाद में परिजनों ने ज्ञापन प्रस्तुत कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
5 से 6 की संख्या में रहे बदमाश
बता दें, घटना के समय सोमवार रात 2 बाइक में सवार होकर करीब 5 से 6 की संख्या में आए बदमाशों ने घनश्याम प्रजापति की उसके घर के अंदर घुसकर चाकू से हमला कर दिया। उसके बाद मौके से फरार हो गए। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सड़क को किया जाम
इस घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जहाजपुर फंटे पर एक शराब ठेके को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद नारेबाजी करते हुए प्रतापगढ़ रतलाम मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर का आवागमन बाधित हुआ। सड़क पर टायर जलाकर भी प्रदर्शन किया।
कैसे शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक जहाजपुर फंटे पर घनश्याम प्रजापत की ईंटें बेचने की एक छोटी सी गुमटी है और उसके पास ही एक शराब का ठेका है। ईंटों से मिट्टी उड़ने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। हालांकि इस दौरान थोड़ी हाथापाई भी हुई, लेकिन दोनों पक्ष इसके बाद अपने घर लौट गए। मृतक युवक के परिजनों ने शराब ठेकेदार के ऊपर ही हत्या करने का आरोप लगाया है।