Rajasthan: जोधपुर में रविवार की सुबह करीब 11 बजे CNG भरा रहे एक वाहन पर भीषण आग लग गई। जिसमें टैक्सी पूरी तरह से खाक हो गई। हालांकि लोगों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। यह घटना विवेक विहार थाना इलाके के बोरानाडा में एक पेट्रोल पंप की है। देखें वीडियो।

विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि सुबह 11 बजे एक पेट्रोल पंप पर टैक्सी वाहन में सीएनजी भरी जा रही थी। इसी दौरान अचानक से टैक्सी में आग लग गई। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पा लिया। प्रथम दृष्टया आग नोजल में लीकेज की वजह से लगने की जानकारी आ रही है।

ये भी पढ़ें: जयपुर से महाकुंभ के लिए प्रतिदिन चलेगी बस, ऑनलाइन बुक कर सकेंगे टिकट; जानें समय और किराया

मौके पर मौजूद लोगों की मदद से बड़ा हादसा टला
गनीमत रही कि इस हादसे के वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई। आग के विकराल रूप को देखकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और मौके पर मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागते नजर आए। हालांकि कुछ ही समय में फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू मिल चुका था।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल
मौके पर मौजूद लोग हादसे के बाद पेट्रोल पंप पर आग से बचाव की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर यह आग और अधिक विकराल रूप ले लेती तो बड़ा हादसा हो सकता था।