Rajasthan CET Exam: राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा (CET) के सीनियर सेकेंडरी लेवल का आयोजन मंगलवार, 22 अक्टूबर से शुरू हो गया है, जो 24 अक्टूबर तक चलेगा। प्रतिदिन परीक्षा 2 पाली में आयोजित की जा रही है। परीक्षा स्थल में पहुंचने पर कड़ाई के साथ चेकिंग करने के बाद ही अंदर एंट्री दी जाएगी।

परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में आयोजित की जा रही है। जिसमें टोटल 981 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पाली है। पहली पाली का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा।

खबर अपडेट की जा रही है...