Logo
Rajasthan: राजस्थान के 3 रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाई मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार के दरभंगा से इसका वर्चुअत उद्घाटन करेंगे।

Rajasthan: राजस्थान के रेलवे स्टेशनों पर आम लोगों को सस्ती दवाई देने के लिए प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की शुरुआत की जा रही है। इससे प्रदेश के लोगों को काफी लाभ मिल सकेगा। हालांकि अभी यह सुविधा मात्र 3 ही रेलवे स्टेशनों पर शुरू की जा रही है। बुधवार, 13 नवंबर को इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जिन तीन रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनमें दुर्गापुरा (जयपुर), फालना व बाड़मेर के रेलवे स्टेशन शामिल हैं। जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा से बर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़ें: SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े दो युवक: 24 घंटे बाद भी नहीं मानें, सरकार के समक्ष रखी ये मांग

18 रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी यह सुविधा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 18 रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन करेंगे। जिसमें राजस्थान के मात्र तीन स्टेशन दुर्गापुरा (जयपुर), फालना व बाड़मेर स्टेशन, बाकी 15 दूसरे राज्य के स्टेशन शामिल हैं। 

इन प्रदेशों में भी खोले जा रहे प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र
प्रधानमंत्री जिन प्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर जनऔषधि केंद्र की शुरुआत करने जा रहे हैं। उनमें राजस्थान के अलावा गुजरात, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश व तमिलनाडु के स्टेशन शामिल हैं। इनका भी उद्घाटन कार्यक्रम बुधवार को वर्चुअल रूप से ही किया जाएगा। इस दौरान मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा रेलवे अधिकारी, कर्मचारी व आमजन शामिल रहेंगे। इस स्कीम से प्रदेश के काफी लोगों को लाभ मिलेगा।

5379487