Churu Road Accident: राजस्थान के चूरू में भीषण हादसा हो गया। मंगलवार (3 दिसंबर) की रात चूरू-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर टाटा सफारी और ट्रक की टक्कर हो गई। सफारी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर सहित 2 लोग गंभीर घायल हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची। क्रेन से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। एक्सीडेंट सरदारशहर में हुआ है।