मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर : राजस्थान में 37 प्रकार की स्वास्थ्य जांचें होंगी मुफ्त, डेढ़ महीने मिलेगा लाभ

CM Ayushman Arogya Camp : राजस्थान में बीपी-सुगर और सोनोग्राफी सहित 37 प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जांचें पूरी तरह से मुफ्त होंगी। स्वास्थ्य विभाग ने भजनलाल सरकार एक साल पूरे होने पर यह राहत भरी स्कीम कुछ दिनों के लिए शुरू की है। नि:शुल्क जांच के लिए 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ चेकअप कैम्प लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बताया राज्यभर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर लगाकर फ्री हेल्थ चेकअप किया जाएगा। शिविर में जांच के साथ जरूरी परामर्श और दवाएं भी दी जाएंगी। गंभीर बीमारी सामने आने पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार कराया जाएगा।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर शिविर के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा, संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम करें और अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ दिलाएं।
आरोग्य शिविर में मिलेंगी यह सुविधाएं
- स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि अरोग्य शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, कॉमन कैंसर और आंखों संबंधी जांच की जाएंगी।
- अरोग्य शिविर में एलोपैथी और आयुष दोनों पद्धित से लोगों का उपचार किया जाएगा। टेलीकंसल्टेशन की भी मदद ली जाएगी।
- अरोग्य शिविर में जांच के बाद जरूरत अनुसार, मरीजों को उच्च चिकित्सा संस्थानों में भर्ती कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बंपर भर्ती: 3003 पदों पर नियुक्तियां करेगी भजनलाल सरकार, जल्द आएगा नोटिफिकेशन
दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी मिलेंगे
सरकारी अस्पतालों में लगने वाले आरोग्य शिविरों के अलावा पंचायत स्तर पर फॉलोअप और जिला स्तर पर रेफरल शिविर लगााए जाएंगे। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सक चिन्हित रोगियों का उपचार करेंगे। फॉलोअप शिविर में टेलीकंसल्टेशन के जरिए विशेषज्ञ और अतिविशिष्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय ली जाएगी। दिव्यांगों के यूडीआईडी प्रमाण पत्र भी जारी किए जाएंगे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS