VIDEO: राजस्थान में महिला विधायक ने की भाजपा नेता के साथ हाथापाई, कपड़े भी फाड़े
राजस्थान में जयंती के एक दिन पहले ही यानी रविवार को अंबेडकर की प्रतिमा पर पट्टिका लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। जिसके बाद कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा व भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।;

Rajasthan: डॉ. भीमराव अबेडकर की आज सोमवार, 14 अप्रैल को जयंती मनाई जा रही है। राजस्थान में जयंती के एक दिन पहले ही यानी रविवार को अंबेडकर की प्रतिमा पर पट्टिका लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। जिसके बाद कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा व भाजपा मंडल अध्यक्ष के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भाजपा के शासन में कांग्रेस की विधायक द्वारा भाजपा कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष के साथ हाथापाई करती कांग्रेस विधायक@IndiraMeena_ यह सरासर गलत है @BhajanlalBjp जी आपसे न्याय की उम्मीद करते है @BJP4Rajasthan @1stIndiaNews @1K_Nazar @RajCMO @RajPoliceHelp @Rajendra4BJP @1stIndiaNews pic.twitter.com/fsts9zU2Hv
— Raisingh Chhwari (@Gurjarraisingh1) April 14, 2025
बता दें, नगर पालिका मुख्यालय बौंली में अंबेडकर सर्किल पर कांग्रेस के कुछ नेता प्रतिमा के नीचे पट्टिका लगाने पहुंचे। इस बीच भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित सहित कई लोग मौके पर पहुंचकर पट्टिका लगाने का विरोध किया। जिसके बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत कराया।
अंबेडकर प्रतिमा का दो साल पहले हुआ था अनावरण
जहां पर अंबेडकर की प्रतिमा के नीच पट्टिका लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। वहां पर दो साल पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। आज अंबेडकर जयंती है, जिसको लेकर कुछ नेतागण विधायक इंदिरा मीणा व नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी के नाम की पट्टिका लगाने चाहते थे।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के 2 रेलवे स्टेशनों की कायाकल्प बदली, जल्द शुरू होने की उम्मीद
वीडियो वायरल
अब इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक इंदिरा मीणा और मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के बीच कहासुनी और हाथापाई हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष अपनी कार में बैठे हुए हैं। जबकि विधायक कार के बाहर खड़ी होकर गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास कर रही है। इस दौरान भाजपा नेता के साथ हाथापाई करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए।
मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
सूचना मिलते ही मौके पर एएसपी नील कमल, एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा, एसएचओ राधा रमन गुप्ता समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। काफी देर तक चली समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। भाजपा नेता ने बताया कि विधायक पक्ष के लोग देर रात नई पट्टिका लगाने की कोशिश कर रहे थे। जिसको लेकर हमने टोका तो विधायक इंदिरा मीणा ने बहसबाजी शुरू कर दी। इसके मेरी गाड़ी पर चढ़ गई और हाथ भी उठाया।