Rajasthan: धौलपुर में ड्यूटी पर जाने के लिए बस के पास खड़े एक पुलिस के जवान को हार्ट अटैक आ गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन जवान की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। मृतक कांस्टेबल की पहचान दिलीप सिंह (46) पुत्र महेंद्र सिंह निवासी पत्तीपुरा थाना बसेड़ी के रूप में हुई है।

बता दें, पुलिस कांस्टेबल दिलीप सिंह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले थे। अचानक से उनके हाथ पैर में ऐंठन होने लगी। यह देखकर मौके पर मौजूद मुंशी ने पानी पिलाया। जिसके बाद पानी पीते ही कांस्टेबल उल्टी करते हुए अचेत हो गया। जिसे सीपीआर दी गई और आनन फानन में अस्पताल ले जाने लगा लेकिन वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: झुंझुनूं के जवान का अंतिम संस्कार: इम्फाल में ली थी अंतिम सांस, भाई बोले- तिरंगे में लिपटकर आने की कही थी बात 

कांस्टेबल दिलीप सिंह को 2001 में मिली थी अनुकंपा नियुक्ति
जानकारी के मुताबिक कांस्टेबल दिलीप सिंह को पिता महेंद्र सिंह की ऑन ड्यूटी मौत की वजह से वर्ष 2001 में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। वर्तमान में उनकी ड्यूटी जेल में बंद बंदियों को जिला अस्पताल में दिखाने के लिए लगाई गई थी। मौत के बाद कांस्टेबल के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जहां उनका पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में कर्मचारियों को बड़ी राहत, कोर्ट ने दो से अधिक संतान वाले कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक हटाया

परिवार में 2 बेटा और 2 बेटी 
कांस्टेबल दिलीप सिंह के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं। जिसमें एक बेटी का विवाह हो चुका है, जबकि एक बेटी और दो बेटे वर्तमान में पढ़ाई कर रहे हैं। 2 बच्चों के सिर से पिता का साया उठने के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। सबका रो-रोकर बुरा हाल है।