Dausa Borewell Accident: दौसा जिले में एक युवक की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई। प्रशासन ने जेसीबी की मदद से खुदाई कर बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह मामला दौसा जिले के लालसोट इलाके के टोडा ठेकला गांव का है।

जानकारी के मुताबिक युवक अपने खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक से गहरे बोरवेल में गिर गया। इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में उपचुनाव के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन, इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

मौके पर भारी भीड़ मौजूद
बोरवेल में गिरे युवक की पहचान हेमराज गुर्जर (44) के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पाकर प्रशासन ने दो जेसीबी से खुदाई करवाई। लेकिन समय ज्यादा होने की वजह से दम घुट गया और उसकी जान चली गई। मृतक हेमराज के शव को जेसीबी से खुदाई कर बोरवेल से बाहर निकाला गया है। मौके पर भारी भीड़ मौजूद है।

18 फीट नीचे मिला शव
इस हादसे में हेमराज के मौत की पुष्टि लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल ने की। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। हेमराज करीब 18 फीट की गहराई में अचेत अवस्था में मिला। जिसे बाहर निकाल लिया गया है।