Logo
Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में महीनों पुराना शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष के आसपास है। शव पूरी तरह से सड़ चुका है। जिसके कारण पहचान भी नहीं हो पा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर जांच में जुट गई है। 

Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में महीनों पुराना शव मिला है। जिसकी उम्र लगभग 40-45 वर्ष के आसपास है। शव पूरी तरह से सड़ चुका है। जिसके कारण पहचान भी नहीं हो पा रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाकर जांच में जुट गई है। 

यह मामला पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना इलाके का है। जहां रविवार को पुलिस को एक लाश मिली, जो पूरी तरह से सड़ चुकी थी। शव काफी दिन पुराना लग रहा था। जानवरों ने भी शव को नोच खाया था। यह  शव किसका है इसकी जानकारी पहचान नहीं हो सकी है। 

शव को जानवरों ने नोच डाला
मारवाड़ थाना के एसएचओ सरोज बैरवा ने बताया कि हमें रविवार को धामली के सरहद में भीमालिया जाने वाले रोड के पास एक व्यक्ति की सड़ी गड़ी लाश पड़ी होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस बल को मौके पर भेजा। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा कि शव को जानवरों ने नोच रखा है। इसके साथ ही शव काफी पुराना है और सड़ चुका है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा
मृतक के शरीर पर लाल रंग की टीशर्ट थी। साथ ही पास में एक धारीदार अंडरवियर पड़ी थी। लाश सड़ जाने के कारण युवक की पहचान नही हो सकी। इसलिए शव को सीएचसी खारची मारवाड़ जंक्शन के मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। अब पुलिस की टीम जांच करने में जुट गई है। 

युवक के पास से नहीं मिला कोई दस्तावेज
पुलिस की टीम ने बताया कि मृतक व्यक्ति के बाल काले और सफेद हैं। उसके पास से पहचान के लिए कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है। जिससे पहचान की जा सके। पुलिस की पूरी टीम जांच और पहचान करने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे का पता चल पाएगा। 

jindal steel jindal logo
5379487