Logo
Rajasthan News: राजस्थान में कर्मचारियों ने 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश करने की मांग की है।

Rajasthan News: राजस्थान में कर्मचारियों ने 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश करने की मांग की है। कर्मचारी संगठनों ने 24 अक्टूबर को मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन भी सौंपा है। 

rajasthan Holiday
 

राजस्थान में 31 अक्टूबर को दीपावली मनाई जा रही है। 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 को भाई दूज के चलते सार्वजनिक अवकाश है। लेकिन 1 नवंबर को वर्किंग डे है। कर्मचारियों का कहना है कि जिनके परिजन दूर-दराज रहते हैं। वो 1 नवंबर को कैसे पहुंच पाएंगे। ऐसे में कर्मचारियों की मांग है कि 1 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में नए सिरे से होंगे हॉस्पिटल अधीक्षक के इंटरव्यू: सवाई मान सिंह समेत इन 5 अस्पतालों में मांगे जाएंगे आवेदन

1 नवंबर को अवकाश रखने को लेकर उठी मांग
हालांकि प्रदेश में विधानसभा सचिवालय ने 1 नवम्बर की छुट्टी की घोषणा कर दी है। वहीं कुछ संगठनों ने सीएम भजनलाल शर्मा को भी पत्र लिखकर छुट्टी देने की मांग की है। जिसके बाद से राज्य सरकार के भी 1 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करने के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच कुछ कर्मचारी अगले दिन का अवकाश लेने के प्रयास में हैं।

ये भी पढ़ें: धनतेरस पर सांवलिया सेठ मंदिर में भारी भीड़, भक्तों ने चांदी की पालकी और रथ भेंट किया

मध्यप्रदेश में 1 नवंबर को है छुट्टी
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हमने 1 नवंबर को सरकार से छुट्टी करने की मांग की है। क्योंकि ज्यादातर अधिकारी इस मौके पर अवकाश पर ही रहेंगे। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की मांग पर मिली 1 नवम्बर की छुट्टी को लेकर भी बात कही।

jindal steel jindal logo hbm ad
5379487