जयपुर। राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे का खुली जीप चलाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जीप को पुलिस की गाड़ी भी एस्कॉर्ट कर रही है। अब इसका वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जीप मालिक कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज हैं, उनका बेटा भी गाड़ी में बैठे दिखाई दे रहा है। इस मामले को लेकर दोनो नेताओं ने सफाई भी दी है।
रील बनाने खुली जीप से निकला #राजस्थान के डिप्टी सीएम का बेटा, आगे-पीछे पुलिस एस्कॉर्ट, Video #वायरल #Rajsthan | #viralvideo pic.twitter.com/T0Q5Z2Otg2
— Ankit Shukla (@ankit_shuklaa) September 27, 2024
दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद से लगातार लोग राजस्थान पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि खुली जीप को डिप्टी सीएम का बेटा चला रहा है, वहीं बगल की सीट पर बैठा एक और लड़का जो उसका दोस्त बताया जा रहा है। वह कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का बेटा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद से राजस्थान की सियासत गरमाई हुई है।
उपमुख्यमंत्री जी, आपने आज पिता होना चुना...लेकिन दिल्ली से तो आपका नाम सूबे के डिप्टी CM के लिए आया था?
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) September 27, 2024
"मेरे बच्चे की "मेरे बच्चे की सुरक्षा के लिए पीछे चल रही थी गाड़ी, ना कि एस्कॉर्ट कर रही थी, मैरे बच्चे को मैं कोई दोष नहीं देता हूं"
- उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के लिए… pic.twitter.com/MUGkC9JJNy
डिप्टी सीएम ने दी सफाई
डिप्टी सीएम ने सफाई देते हुए कहा कि मेरा बच्चा अभी सीनियर स्कूल में पढ़ता है। मैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि मेरे जैसे व्यक्ति को डिप्टी सीएम बनाया। अगर मेरे बेटे को किसी पैसे वाले दोस्त ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया तो, अभी बच्चा है वो। यातायात को लेकर उन्होंने कहा कि मेरे बच्चे की सिक्योरिटी के लिए एस्कॉर्ट पीछे चल रही थी।