Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में पार्वती नदी में नहाने गई 4 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची है। जहां सर्च ऑपरेशन चलाकर तलाश की जा रही है। यह हादसा मनिया थाना क्षेत्र के बोथपुरा का है।

पुलिस ने बताया कि बोथपुरा गांव की रहने वाली 4 लड़कियां परिवार के साथ पार्वती नदी में नहाने गई थी। इस दौरान वह गहरे पानी में डूब गई। जिसकी पहचान मोहिनी(14), प्रिया(12), अंजलि(14) और तनु(10) के रूप में हुई है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव को निकालने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढे़ं: उदयपुर में सड़क पार करते समय बहा बुजुर्ग, एक दिन बाद मिला शव

पुलिस जांच में जुटी
बरैठा चौकी प्रभारी देवेश कुमार ने बताया परिवार के साथ नहाने गई 4 बच्चियां अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। स्थानीय पुलिस ग्रामीणों और एसडीआरएफ की टीम के साथ लड़कियों की तलाश कर रही है।

ये भी पढे़ं: सातवीं बार छलका बीसलपुर बांध, जल संसाधन मंत्री ने 2 गेट खोले

नदी उफान पर
बता दें, पार्वती बांध के गेट खोले जाने के बाद उफान पर बह रही है। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करने में जुटी है।