Logo
Rajasthan News: धौलपुर में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हैं।

Rajasthan News: धौलपुर में मंगलवार की सुबह बिशनगिरी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यह हादसा गडरपुरा गांव के पास का है, जहां स्टीयरिंग फेल होने की वजह से अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आंगई थाने के हेड कॉन्स्टेबल अशोक सिकरवार ने बताया कि सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से वहां पर सभी घायलों को बाड़ी अस्पताल भेजा। घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो चुकी थी। वहीं पर दो लोगों की हालत नाजुक होने की वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। 

आगरा के रहने वाले हैं सभी घायल
हेड कॉन्स्टेबल के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना क्षेत्र सिंगायच गांव के रहने वाले हैं। सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर बिसनगिरी मेले में शामिल होने पहुंचे थे, वहां से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। 

2 लोगों की हुई मौत
पुलिस ने बताया कि जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली गडरपुरा गांव के पास पहुंची तो स्टीयरिंग फेल हो गई, जिसकी वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। इस हादसे में 2 लोगों की मौत भी हो गई है। जिसकी पहचना वीरेंद्र ठाकुर (45) पुत्र नवल सिंह, हेमंत (12 वर्षीय) पुत्र महेंद्र सिंह ठाकुर के रूप में हुई है।

ये हुए घायल
इस हादसे में 15 लोग घायल हुए हैं। जिनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान श्रद्धा (50) पत्नी ओमवीर, मोहित (20) पुत्र चंद्रसेन, रॉकी (18) पुत्र संजू कुसुमा (40) पत्नी प्रमोद, नवीन (16) पुत्र दिनेश, अनीता (35) पत्नी किशनवीर, शीला (40) पत्नी वीरेंद्र, वीरवती (35) पत्नी महेंद्र, खूटी (50) पुत्र बेदी, यशपाल (18) पुत्र विनोद, महेंद्र (40) पुत्र रामचरण और हिमांशु (8) पुत्र नेत्रपाल के रूप में हुई है।

5379487