चित्तौड़गढ़ में दो गुटों में विवाद: स्कॉर्पियों में लगाई आग, अवैध बजरी खनन का मामला

Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ में दो गुटों के बीच विवाद हो गया। जिसमें बदमाशों ने एक स्कार्पियो वाहन को आग के हवाले कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आग पर बुझाई और गाड़ी को जब्त कर चौकी में रखवा दिया है। यह मामला बजरी परिवहन और रॉयल्टी ठेकेदारों के बीच का माना जा रहा है। हालांकि इस मामले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
यह मामला चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र के गांव पाडोली स्टेशन का है। जहां बजरी माफिया किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के वाहन को आग के हवाले कर दिया। इस मामले को लेकर मौके पर मौजूद ग्रामीण ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे एक स्कार्पियो वाहन का तीन गाड़ियां पीछा कर रही थी। इसी दौरान भाग रही स्कॉर्पियो गाड़ी नाली में फंस गई।
ये भी पढें: सवाई माधौपुर में 2 भाइयों पर बाघिन ने किया हमला: हालत गंभीर, भैंस खोजने निकले थे युवक
पीछा कर रहे वाहन ने मारी टक्कर
गाड़ी फंसने पर उसमें सवार लोग भाग निकले, लेकिन गाड़ी वहीं पर छूट गई। इतने में पीछे से आ रही गाड़ी ने पहले स्कॉर्पियो पर टक्कर मार दी, उसके बाद लाठी डंडो से तोड़फोड़ करते हुए आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही सभी आरोपी मौके से भाग निकले।
पुलिस ने 2 वाहनों को किया जब्त
गाड़ी पर आग लगते देख मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया और गाड़ी को जब्त कर चौकी में रखवा दिया गया है। साथ ही एक और पास खड़ी गाड़ी को जब्त किया है।
ये भी पढ़ें: शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा का निधन, जोधपुर में ली अंतिम सांस
बजरी खनन से जुड़ा मामला
एसएचओ रतन सिंह ने मामले को लेकर बताया कि पांडोली स्टेशन गांव में एक गाड़ी के जलने और पास में दूसरी खड़ी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त किया गया है। गाड़ी नंबर के आधार पर उनके मालिकों की खोजबीन की जा रही है। यह मामला बजरी खनन से जुड़ा हो सकता है। हालांकि इसमें किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS