Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले में इंडियन एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई है। हालांकि पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। सूचना पाकर मौके पर एयरफोर्स के अधिकारी पहुंचकर जांच कर रहे हैं। 

यह घटना नागौर जिले के जसनगर गांव की है। जहां बुधवार की सुबह एयरफोर्स के एक विमान की लैंडिंग खेत में कराई गई है। हालांकि इसमें किसी प्रकार की अनहोनी या घायल होने की खबर नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी पहुंचकर जांच करने में लगे हैं।

ये भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा: पंडित धीरेंद्र शास्त्री की भीलवाड़ा में हनुमंत कथा, 8 नवंबर को लगेगा दिव्य दरबार, रहना-खाना निःशुल्क

खेत में हुई लैंडिंग
जानकारी के अनुसार विमान की लैंडिंग करीब 11:25 AM पर की गई। जिसमें विंग कमांडर पाल सिंह समेत कुल पांच लोग सवार रहे। विमान IAF जोधपुर से जयपुर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन रियांबड़ी के जसनगर कस्बे में एक खेत पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

मौके पर भारी भीड़ एकत्रित
खेत पर इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जसनगर पुलिस चौकी इंचार्ज भी जांच के लिए मौके पर पहुंचे हैं। तकनीकी खराबी को सुधारने का कार्य चल रहा है।